उस दोहरी प्रक्रिया का वर्णन करें जिसके कारण सामाजिक पर्यावरण का उद्भव होता है?
Answers
Answer withExplanation:
उस दोहरी प्रक्रिया का वर्णन जिसके कारण सामाजिक पर्यावरण का उद्भव होता है निम्न प्रकार से है :
सामाजिक पर्यावरण का उद्भव जैव भौतिक पारिस्थितिकी तथा मनुष्य के दखल देने की अंतः क्रिया के द्वारा होता है । यह एक दोहरी प्रक्रिया है जिसमें न केवल प्रकृति समाज को आकार देती है बल्कि समाज भी प्रकृति को आकार देता है । उदाहरण के तौर पर सिंधु गंगा के बाढ़ के मैदान की उपजाऊ भूमि के कारण घनी आबादी हो जाती है तथा अधिक उत्पादन अधिक्रमिक समाज और राज्य को जन्म देते हैं । इसके विपरीत राजस्थान के मरुस्थल केवल पशुपालकों को ही सहारा देते हैं । इस उदाहरण में पारिस्थितिकी मनुष्य के जीवन तथा संस्कृति को आकार देती है। दूसरी तरफ मनुष्य द्वारा फैलाए प्रदूषण से विश्वव्यापी तापमान बढ़ रहा है तथा प्रकृति प्रभावित हो रही है। इस प्रकार मानवीय दखल से पर्यावरण तथा प्रकृति में ही बदलाव आ रहा है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
पारिस्थितिकी से आपका क्या अभिप्राय है? अपने शब्दों में वर्णन कीजिए।
https://brainly.in/question/11842056
पारिस्थितिकी सिर्फ प्राकृतिक शाक्तियों तक ही सीमित क्यों नहीं हैं?
https://brainly.in/question/11842060