Sociology, asked by dmanojan5485, 1 year ago

ग्रामीण क्षेत्रों की सामाजिक व्यवस्था की कुछ विशेषताएँ क्या हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
8

Answer with Explanation:

ग्रामीण क्षेत्रों की सामाजिक व्यवस्था की कुछ विशेषताएँ निम्न हैं :  

प्राथमिक संबंध :  

ग्रामीण समुदाय में व्यक्तियों में प्राथमिक संबंध पाए जाते हैं। गांव का आकार छोटा व सीमित होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से जानता है और पहचानता है। ग्राम वासियों में आपस के संबंध प्रत्यक्ष , घनिष्ठ व समीपता के होते हैं । इन संबंधों का आधार परिवार, पड़ोस व नातेदारी होती है।  ग्रामवासियों के संबंध औपचारिकता वह कृत्रिमता वह दिखावे से दूर होते हैं । लोगों में परस्पर सहयोग की भावना होती है व उन पर प्राथमिक नियंत्रण होता है।  

कृषि मुख्य व्यवसाय :  

भारतीय ग्रामीण समुदाय की मुख्य विशेषता कृषि व्यवसाय है। यहां पर 70% से अधिक लोग कृषि व्यवसाय के आधार पर निर्भर है । गांव में कृषि व्यवसाय मुख्य व्यवसाय होता है परंतु इसके साथ ही कुछ लोग दूसरे व्यवसाय जैसे, मिट्टी के बर्तन, गुड़, चटाई वह वस्त्र बनाने का काम भी करते हैं । भारतवर्ष की कृषि प्रकृति के साधनों पर निर्भर करती है। कृषि भारत की अर्थव्यवस्था का मूल आधार है।  

संयुक्त परिवार :  

संयुक्त परिवार प्रथा भारतीय गांवों की मुख्य विशेषता है । संयुक्त परिवार में तीन या चार पीढ़ियों के लोग एक साथ एक घर में रहते हैं । इन सब लोगों को भोजन, संपत्ति व भूमि साझी होती है । ऐसे परिवारों का संचालन परिवार के वृद्ध व्यक्ति द्वारा होता है।  

सरल जीवन :  

ग्रामीण व्यक्तियों का जीवन सरल व सादा होता है। प्रकृति के प्रत्यक्ष संपर्क के कारण गांवों के व्यक्ति सीधे, सरल व छल रहित स्वभाव के होते हैं। गांव के लोग नगरों की तड़क-भड़क व चमक-दमक के बनावटी जीवन से दूर होते हैं। गांव के लोग नगरों को के जीवन को पसंद नहीं करते हैं उनकी पसंद साधारण भोजन , शुद्ध हवा व प्रेम और सादगी पूर्ण व्यवहार है।  

स्त्रियों की निम्न स्थिति :  

ग्रामीण समुदाय में स्त्रियों की सामाजिक व आर्थिक स्थिति निम्न रही है अशिक्षा व अज्ञानता के कारण स्त्रियों को अबला एवं दासी के रूप में समझा जाता है। स्त्रियों के लिए निम्न स्थिति के लिए गांव का सामाजिक आकार, जाति व्यवस्था , प्रथाएं  एवं परंपराएं लोकरीतियां , रूढ़ियां मुख्य रूप से उत्तरदाई रही हैं। आधुनिक समाज में अनेक परिवर्तनों के कारण स्त्रियों की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

गाँव, कस्बा तथा नगर एक दूसरे से किस प्रकार भिन्न हैं?  

https://brainly.in/question/11842054

 

सत्ता क्या है तथा यह प्रभुता तथा कानून से कैसे संबंधित है?  

https://brainly.in/question/11842052

Answered by Anonymous
4

उत्तर :-

ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक व्यवस्था की विशेषताएं हैं -

  • आकार :- गाँव आकार में छोटे हैं और इसलिए उनके शहरी क्षेत्र की तुलना में अधिक व्यक्तिगत संबंध हैं। वे आमतौर पर गांव के सभी सदस्यों को जानते हैं और एक दूसरे से बात करते हैं।

  • संरचना :- गांवों में सामाजिक संरचना पारंपरिक होती है और जाति, धर्म और अन्य प्रकार के रीति-रिवाज जैसे संस्थान वहां मजबूत होते हैं और परिवर्तन धीमी गति से होता है।

  • अभिव्यक्ति की गुंजाइश :- ग्रामीण समाज के अधीनस्थ खंड में खुद को व्यक्त करने की कम गुंजाइश है।

  • जनसंख्या :- गाँव आकार में छोटे होते हैं और कम आबादी वाले होते हैं।

  • बिजली संरचना :- गांवों में एक मजबूत बिजली संरचना कायम है, बिजली की स्पष्ट कटौती होती है और इसे किसी के द्वारा परिवर्तित या टाला नहीं जा सकता है।
Similar questions