Hindi, asked by hemaseshu8447, 1 year ago

"उस दिन रात्रि में बिलवासी जी को देर तक नींद नहीं आई।"समस्या झाऊलाल की थी और नींद बिलवासी की उड़ी तो क्यों? लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
42

Answer:

पंडित बिलवासी मिश्र और लाला झाऊलाल दोनों आपस में घनिष्ठ मित्र थे।  

एक मित्र को अपने मित्र के अच्छे बुरे दिनों का खयाल रहता है। पंडित जी ने रुपयों का प्रबंध करके लालाजी को देने का वादा किया था लेकिन रुपयों का कहीं से प्रबंध नहीं हो रहा था ।  

बिलवासी जी अपने मित्र की मदद करना चाहते थे और इसलिए रात को सो नहीं पा रहे थे।तब पंडित बिलवासी ने चुपचाप अपनी पत्नी के संदूक में से ढाई सौ रुपए निकाल लिए। यह घटना याद कर उस दिन रात्रि में पंडित जी को नींद नहीं आ रही थी।  

Answered by jyotibamba
27

Answer:

उस दिन रात्रि में बिलवासी जी को देर तक नींद नहीं आई।”

समस्या झाऊलाल की थी और नींद बिलवासी की उड़ी तो क्यों? लिखिए।

Solution:

झाऊलाल के लिए बिलवासीजी ने अपनी पत्नी के संदूक से पैसे चोरी किए थे अब वे अपनी पत्नी के सोने की प्रतीक्षा में थे ताकि वह पैसे चुप-चाप संदूक में रख दे। इसलिए समस्या झाऊलाल की थी और नींद बिलवासी की उडी थी।

Similar questions