Hindi, asked by tripathisoumy01, 10 months ago

उसने संदेश भेजा है कि वह देर से आएगा इसमें कौन सा वाक्य भेद है​

Answers

Answered by shishir303
0

‘उसने संदेश भेजा है कि वह देर से आएगा’ इसमें कौन सा वाक्य भेद इस प्रकार है...

उसने संदेश भेजा है कि वह देर से आएगा।

वाक्य भेद ➲ मिश्र वाक्य (रचना के आधार पर)

✎... मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है, और एक या एक से अधिक आश्रित वाक्य होते हैं। प्रधान वाक्य से अन्य वाक्य जुड़े रहते हैं, अर्थात इन वाक्यों का विधेय प्रधान वाक्य के ऊपर आश्रित होता हैं, और प्रधान वाक्य के बिना ये निर्रथक होते हैं।  

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...  

1. सरल वाक्य  

2. संयुक्त वाक्य  

3. मिश्र वाक्य  

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

(क) बारिश रुकने पर हम घूमने चलेंगे -- मिश्र वाक्य में परिवर्तित करें  

(ख) है कोई नेता जिसका कलेंडर लगा सकते हो -- निषेधात्मक वाक्य में परिवर्तित करें

(ग) मन लगाकर पढना चाहिए -- आज्ञार्थक वाक्य में परिवर्तित करें

(घ) जो मनुष्य परिश्रमी होते हैं उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है -- सरल वाक्य में परिवर्तित करें

https://brainly.in/question/39824663

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions