Hindi, asked by yadavmanoj70876, 5 months ago

उषा कविता के अनुमानों को स्पष्ट कर लिखे जिनके कारण इस कविता को गांव की सुबह का चित्र कहा जाता है​

Answers

Answered by labhnithana
4

Answer:

'उषा' कविता गाँव की सुबह का गतिशील चित्र है। कविता में प्रयुक्त उपमानों को देखकर यह बात सुनिश्चित ढंग से कही जा सकती है। भोर के नीले आकाश के लिए 'राख से लीपा हुआ गीला चौका, 'केसर से धुली काली सिल' तथा 'लाल खड़िया चाक मली हुई स्लेट' आदि उपमान प्रयुक्त हुए हैं। ... स्लेट पर चाक से गाँव के बच्चे ही लिखते हैं, शहर के नहीं।

Similar questions