Chemistry, asked by ps1199800, 2 months ago

उत्कृष्ट गैसो के प्रथम आयनन विभव उच्च होते हैं कारण स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ उत्कृष्ट गैसो के प्रथम आयनन विभव उच्च होते हैं कारण स्पष्ट कीजिए​।

➲ उत्कृष्ट गैसों के प्रथम आयनन विभव उच्च इसलिये होते हैं क्योंकि उत्कृष्ट गैसों के पूर्ण उपकोश तथा अष्टक पूरे भरे होते हैं। बाहरी कोश पूरा भरा होने के कारण उत्कृष्ट गैसों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास सबसे अधिक स्थायी होता है। इसलिये इन गैसों के बाहरी कोश से इलेक्ट्रॉन निकालने के लिये अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती हैं। इसी कारण उत्कृष्ट गैसों का आयनन विभव उच्च होता है।

जैसे...

Ni = 1S², 2S², 2P6⁶

✎... उत्कृष्ट गैसों को कहते हैं, जो साधारणतः किसी रसायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेती हैं। ये गैसें सदा मुक्त अवस्था में होती हैं।

जैसे... नियॉन, हीलियम, ऑर्गन, जीनॉन आदि। उत्कृष्ट गैसों को अक्रिय गैस के नाम से भी जाना जाता है। यह गैसे रंगहीन, गंधहीन और स्वादहीन होती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by princek4032949
0

Answer:

orbital ka last kostak bhara hota hai jis karar vah election ka share nahi karta .

Similar questions