Science, asked by ebhossain3925, 11 months ago

उत्पादन बढ़ाने के लिए कुक्कुट पालन, मत्स्य पालन तथा मधुमक्खी पालन में क्या समानताएँ हैं?

Answers

Answered by mkc708
39

मुर्गी पालन, मत्स्य पालन और मधुमक्खी पालन में उत्पादन बढ़ाने के लिए सामान्य कारक उचित प्रबंधन तकनीक है जिसका पालन किया जाना है। खेतों की नियमित सफाई का अत्यधिक महत्व है। पशुओं की संख्या बढ़ाने के लिए तापमान का रखरखाव और बीमारियों की रोकथाम और इलाज भी आवश्यक है।

hope it helps, mark it as brainliest.

Answered by nikitasingh79
92

उत्तर:  

उत्पादन बढ़ाने के लिए कुक्कुट पालन, मत्स्य पालन तथा मधुमक्खी पालन में समानताएं हैं उनकी उचित प्रबंधन प्रक्रियाएं :  

  • तापमान का अनुरक्षण ।
  • आवास में स्वच्छता परिस्थितियां।
  • रोगों तथा नाशक जीवों का नियंत्रण और रोकथाम ।  
  • उचित आहार व्यवस्था।
  • संवर्धन के लिए उचित परिस्थितियां बनाई जानी चाहिए।  
  • संकरण जैसी आधुनिक विधियां अपनाकर ऐचि्छक गुणों वाले वाले पशुओं का जन्म तथा नस्लों का सुधार

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Similar questions