Economy, asked by kamalqb, 9 months ago

उत्पादन के चार कारक कौन-कौन से हैं और इनमें से प्रत्येक के पारिश्रमिक को क्या कहते हैं?

Answers

Answered by Gargishuklab
6

उत्पादन के कारक भूमि, श्रम, पूँजी और उद्यम हैं

किसी भी वस्तु  को निर्मित करने की प्रक्रिया को उत्पादन कहते है। किसी वस्तु या सेवा के उत्पादन में जिन चीजों की आवश्यकता होती है उन्हें उत्पादन के कारक कहते हैं।  

उत्पादन के मूलभूत कारक ये चार हैं- भूमि, श्रम ,पूँजी और उद्यम  

उत्पादन के चार कारक और उनके पारिश्रमिक निम्नलिखित हैं :

उत्पादन के कारक  

  1. भूमि  
  2. श्रम    
  3. पूँजी  
  4. उद्यम  

उत्पादन के पारिश्रमिक

  1. किराया
  2. मज़दूरी  
  3. ब्याज़  
  4. लाभ

Know More

Q.1.- उत्पादन के किन्हीं चार कारकों के नाम बताइए।

Click Here- https://brainly.in/question/13844574

Q.2.- उत्पादन के साधन केे रूप में भूमि की किन्हीं चार विशेषताओं का वर्णऩ कीजिए ।

Click Here- https://brainly.in/question/15935096

Q.3.- उत्पादन के साधन कौन-कौन से है?

Click Here- https://brainly.in/question/13830680

Answered by Priatouri
9

उत्पादन के चार कारकों को भूमि, श्रम, पूंजी और उद्यम के नाम से जाना जाता है।

Explanation:

  • उत्पादन के चार कारकों को भूमि, श्रम, पूंजी और उद्यम के नाम से जाना जाता है।
  • इनके द्वारा किए गए पारिश्रमिक को क्रमशः किराया, मजदूरी, ब्याज और लाभ कहा जाता है।
  • उत्पादन के साधनों का किसी भी वस्तु के उत्पादन में बहुत अधिक महत्व होता है।
  • यदि किसी भी एक तरक्की कमी हो तो उत्पादन में बद्री की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

और अधिक जानें:

उत्पादन से क्या आशय है?

brainly.in/question/13846481

Similar questions