उत्पादन के तरीकों के विभिन्न घटक कौन-कौन से हैं?
Answers
Answer with Explanation:
उत्पादन के तरीकों के दो घटक हैं। एक वह है जो उत्पादन करते हैं अर्थात मज़दूर वर्ग तथा दूसरे वह हैं जो उत्पादन करवाते हैं अर्थात मालिक वर्ग।
मज़दूरों के पास अपना परिश्रम बेचने के अतिरिक्त और कोई रास्ता नहीं है तथा इससे ही वह अपनी जीविका कमाता है। इतना उत्पादन करने के बाद भी वह गरीब ही है ।
दूसरा वर्ग है पूंजीपति वर्ग जिसके पास धन है तथा जो उत्पादन करवाता है । यह वर्ग कोई परिश्रम नहीं करता है परंतु सारा मुनाफ़ा यह ही खा जाता है जिस कारण यह और अमीर होता जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
बौद्धिक ज्ञानोदय किस प्रकार समाजशास्त्र के विकास के लिए आवश्यक है?
https://brainly.in/question/11842181
औद्योगिक क्रांति किस प्रकार समाजशास्त्र के जन्म के लिए उत्तरदायी है?
https://brainly.in/question/11842177
Answer:
प्रथम, उत्पादन के साधन हैं जिसका अर्थ है मजदूर वर्ग जो उत्पादन करते हैं। द्वितीय, पूँजीपति वर्ग है जिसका उत्पादन के साधनों पर नियंत्रण रहता है। उपभोग की वस्तुओं की तरह श्रम बाजार में बेचा जाता है।