Economy, asked by vinodyadavkwd2017, 10 months ago

उत्पादन, उपभोग तथा पूँजी निर्माण को कैसे सुगम बनाता है ?​

Answers

Answered by surya5299
17

Answer:

उद्योगों द्वारा किसी वस्तु तथा सेवा का निर्माण करना। जिससे मानवीय आवश्यकताऔ की पूर्ति की जा सकती है उसे उत्पाद कहते है।

Answered by thankyebo12
12

Answer:

यदि केवल सहेजे गए धन को पूंजीगत वस्तुओं में निवेश किया जाता है तो यह भविष्य में उत्पादन और उपभोग को सुगम बनाकर पूंजी निर्माण की ओर ले जाता है। इस प्रकार, मौजूदा खपत को क्षमा कर दिया जाता है और इसका उपयोग मौजूदा पूंजी स्टॉक जैसे संयंत्र, मशीनरी, भवन आदि को जोड़ने के लिए किया जाता है।

पूंजी निर्माण। उत्पादक परिसंपत्तियों का निर्माण जो वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन के लिए अर्थव्यवस्था की क्षमता का विस्तार करते हैं। निजी बचत पूंजी निर्माण की सुविधा देती है ताकि संसाधनों को व्यक्तिगत उपभोग के बजाय कॉर्पोरेट निवेश में डायवर्ट किया जा सके।

उम्मीद है की यह मदद करेगा

Explanation:

Similar questions