Science, asked by GADAM490, 10 months ago

उत्सर्जन किसे कहते हैं? मनुष्य में पाये जाने वाले विभिन्न उत्सर्जी अंगों के नाम लिखिए।

Answers

Answered by profdannyabasa
4

Answer:

is to leave someone

Explanation:

Answered by shishir303
8

शरीर के भीतर प्रोटीन के अपचय के कारण अमोनिया, यूरिया और यूरिक अम्ल जैसे हानिकारक पदार्थ बनते हैं और इन हानिकारक पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने की प्रक्रिया को उत्सर्जन कहते हैं। यह कार्य उत्सर्जी अंगों द्वारा किया जाता है। मनुष्य में पाए जाने वाले प्रमुख विभिन्न उत्सर्जी अंगों के नाम इस प्रकार है..

  • वृक्क — ये मानव शरीर का सबसे प्रमुख उत्सर्जी अंग है, जो शरीर में रक्त का शोधन करके अपशिष्ट पदार्थों को मूत्र मार्ग द्वारा बाहर निकालता है।
  • त्वचा — मनुष्य की त्वचा में स्थित स्वेद ग्रंथियां पसीने के माध्यम से अतिरिक्त जल और नाइट्रोजन जैसे उत्सर्जी पदार्थों को शरीर से निरंतर बाहर निकालती रहती है।
  • फेफड़े  —  फेफड़े श्वसन प्रक्रिया द्वारा मनुष्य के शरीर से कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालते रहते हैं।
  • यकृत — यकृत जरुरत से ज्यादा अमीनो अम्ल को नाइट्रोजनी भाग में बदलता है, फिर उसे अमोनिया और अमोनिया से यूरिया में बदलकर यूरिया में बदलकर मूत्र मार्ग के द्वारा बाहर निकालता रहता है।
Similar questions