History, asked by pritipurbay, 5 months ago

उत्तर भारत का अंतिम हिंदू राजा कौन था​

Answers

Answered by raimuskanrai2007
1

Answer:

सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य या केवल हेमू (१५०१-१५५६) एक हिन्दू राजा था, जिसने मध्यकाल में १६वीं शताब्दी में भारत पर राज किया था।

Answered by komalsharmasharma199
0

Answer:

आखिर 7 अक्तूबर, 1556 को भारतीय इतिहास का वह विजय दिवस आया जब दिल्ली के सिंहासन पर सैकड़ों वर्षों की गुलामी तथा अधीनता के बाद हिन्दू साम्राज्य की स्थापना हुई।

सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिन्दू सम्राट थे । उन्होंने अति साधारण परिवार में जन्म लेकर भारत कौ स्वतंत्रता के लिए शानदार कार्य किया था । उन्होंने भारत को एक शक्तिशाली हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए अत्यंत साहसी तथा पराक्रमपूर्ण विजय प्राप्त की थी। सम्राट हेमचन्द्र वह महान न्यायशील थे जिन्होंने भारत का भविष्य बदलने के लिए मृत्युपर्यत भरसक प्रयत्न किए।

हेमचन्द्र ने भारत के शन्नुओं पर विजय के रूप में ‘शकारि’ विजेता की भांति “विक्रमादित्य’ की उपाधि धारण की । नए सिक्के गढ़े गए। राज्याभिषेक की सर्वोच्च विशेषता संम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य की घोषणाएं थीं जो आज भी किसी भी प्रबुद्ध शासक के लिए मर्गदर्शक हो सकती हैं।

सम्राट हेमचन्द्र का 29 दिन तक दिल्ली पर सुशासन का शानदार युग समाप्त हुआ। वस्तुतः सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य भारत के गगन में एक पुच्छल तारे की भांति थे जो चमके, दमके, धधके तथा बिलीन हो गए। उन्होंने तत्कालीन देश की युवा पीढ़ी का भी मार्गदर्शन किया, जिसे रानी दुर्गावती, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी तथा गुरु गोविन्द ने आगे बढ़ाया। आज महत्ती आवश्यकता है कि उस महापुरुष का जीवन भारतीय इतिहास की पाद्य पुस्तकों का अंग बने।

Similar questions