Hindi, asked by kaushalprince2006, 17 days ago

*‘उत्तर भारत में गेहूं अधिक खाया जाता है।‘ अव्यय शब्द चुनिए।*

1️⃣ अधिक
2️⃣ गेहूं
3️⃣ भारत
4️⃣ खाई​

Answers

Answered by shishir303
0

‘उत्तर भारत में गेहूं अधिक खाया जाता है।’ अव्यय शब्द इस प्रकार होगा...

‘उत्तर भारत में गेहूं अधिक खाया जाता है।’

अव्यय शब्द ➲ अधिक

अव्यय भेद : परिमाणवाचक अव्यय

✎... अव्यय यह उन शब्दों को कहते हैं, जो व्यय नही होते हैं, अर्थात जिन के रूप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल आदि की दृष्टि से कोई परिवर्तन नही होता है। ऐसे शब्द अपने मूल रूप में ही रहते हैं। इन शब्दों को अविकारी शब्द भी कहा जाता है, क्योंकि इन में कोई विकार नहीं होता और यह अपरिवर्तित रहते हैं।  

अव्यय के पांच भेद होते हैं...  

क्रिया विशेषण अव्यय  

संबंधबोधक अव्यय  

समुच्चयबोधक अव्यय  

विस्मयादिबोधक अव्यय

निपात अव्यय  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

अरे।गाड़ी से बचो। इसमें कौन सा अव्यय है

https://brainly.in/question/22624589

निम्नलिखित अव्ययों में से किसी एक अव्यय का अर्थपूर्ण वाक्य में प्रयोग कीजिए :

ii) बहुत

ii) सामने

https://brainly.in/question/31723935

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kunjanat963
0

Answer:

Explanation:

1 adhik

Similar questions