Hindi, asked by jatinrai1674, 9 months ago

उद्रम कि दृष्टीसे हिन्दी शब्द समूह का वर्गीकरण किजीये

Answers

Answered by Himanshudevil
7

Answer:

धुद्दतम पादम सुरसुरी पादम

Answered by JackelineCasarez
7

उद्गम के आधार पर शब्दों का वर्गीकरण-स्रोत या उद्गम के आधार पर शब्दों के चार भेद होते हैं। तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशज और संकर शब्दों के रूप में किया गया है।

Explanation:

उद्गम के आधार पर शब्दों को पांच भागों में बांटा गया है:तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशज और संकर।

तत्सम शब्द वह संस्कृत शब्द है जिन्हें हिंदी में ज्यों के त्यों प्रयोग किया जाता हैं जबकि तद्भव शब्दों में थोड़ा सा परिवर्तन करके हिंदी भाषा में प्रयोग किया जाता हैं।

हिन्दी भाषा के वह शब्द जिन्हें हिंदी में देश के विभन्न बोलियों से लिया गया है, देशज कहलाते हैं। जबकि जो शब्द विदेशी भाषाओं से आकर हिन्दी में मिल गए हैं, उन्हें ‘विदेशज’ शब्द कहते हैं।

संकर शब्द ऐसे शब्द को कहते हैं जो हिन्दी अथवा अन्य किसी भाषा के शब्द को मिलाकर बनाया गया है।

Learn more: शब्द समूह का वर्गीकरण

brainly.in/question/30494628

Similar questions