Hindi, asked by kumarkrishan0606, 7 months ago

उद्धव गोवियौं की मनोदशा को क्यों नहीं समझ सके ?​

Answers

Answered by anantrajusharma
2

Answer:

सूरदास के पदों के आधार पर यह पता चलता है उद्धव को स्वयं के निर्गुण ज्ञान का अभिमान था। सूरदास अपने पद माध्यम से एक व्यंग्य किया  है कि उद्धव कृष्ण के निकट उनकी महत्ता को नही जान पाये और अपने ज्ञान दर्प में ही रहे। अपने ज्ञान के अभिमान में वह गोपियों के श्री कृष्ण के प्रति आदर्श और पवित्र प्रेम को नहीं समझ पाए।

वह गोपियों को निर्गुण ज्ञान पर चलने के उपदेश देते रहे, जबकि गोपिया श्रीकृष्ण के प्रति पवित्र प्रेम में डूबी हुईं थीं और न उन पर उद्धव के ज्ञान के उपदेशों का कोई असर नही होता था।

Explanation:

Fun fact : there is one uddhav gita also

Similar questions