Hindi, asked by adarshjain15461, 6 months ago

उद्धव की आय कहानी को सुनकर गोपियों की दशा का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by bhatiamona
4

उद्धव की आय कहानी को सुनकर गोपियों की दशा का वर्णन कीजिए:

उद्धव गोपियों के पास योग साधना का संदेश लेकर गए थे| गोपियों ने इस योग संदेश की कल्पना भी नहीं की थी | उस संदेश से उनकी सहनशक्ति टूट गई| इस योग संदेश ने गोपियों की विरह अग्नि में घी का काम किया| गोपियों के मन में तरह-तरह के सवाल आने लगे| गोपियों का विश्वास ही टूट गया है, क्योंकि उन्हें विश्वास था कि वह जरुर आएंगे|

          गोपियां कृष्ण की विरह वेदना से पीड़ित थी, वह कृष्ण का इंतजार कर रही थीं।            उद्धव गोपियों को ज्ञान मार्ग पर चलने की सीख देते हैं, लेकिन गोपियां प्रेम के मार्ग पर चलने में ही विश्वास रखती हैं। वे अपने तर्कों से उद्धव की ज्ञान की बातों को काट देती हैं और उन पर तीखे व्यंग एवं कटाक्ष करती हैं।लेकिन उद्धव उन्हें योग मार्ग पर चलने का उपदेश देने लगे, जिससे गोपियों को उद्धव का यह संदेश पसंद नहीं आया।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/9931484

Udhaw gopiyon ke paas jis uddesya se aaye the usme safal ho sake ya nahi?

Answered by nidaeamann
1

Reaction of Gopis listening to story of Uddhav?

Explanation:

The gopis were suffering from anguish of Krishna,.Uddhav advocates gopis to follow the path of knowledge, but the gopis were more inclined towards walking in the path of love. Gopis ignored Uddhav's words of wisdom from his arguments and makes a bitter sarcasm. Then Uddhav started teaching him to follow the yoga path, which was followed by gopis eventually

Similar questions