Hindi, asked by vinayaktripathi856, 2 months ago

उद्धव के चरित्र में किस गुण का अभाव है ​

Answers

Answered by Anonymous
5

Explanation:

उद्धव के चरित्र में प्रेम का अभाव है | ऊधव के मन में किसी भी प्रकार का बंधन या अनुराग नहीं है बल्कि वे तो कृष्ण के प्रेम रस से जैसे अछूते हैं। वे उस कमल के पत्ते की तरह हैं जो जल के भीतर रहकर भी गीला नहीं होता है। जैसे तेल से चुपड़े हुए गागर पर पानी की एक भी बूँद नहीं ठहरती है, ऊधव पर कृष्ण के प्रेम का कोई असर नहीं हुआ है।

Similar questions