उद्योग पर्यावरण को कैसे प्रदूषित करते हैं ?उदाहरण सहित अपने उत्तर की पृष्टि कीजिए?
Answers
Explanation:
पर्यावरणविद बहुत समय से कहते रहे है कि किसी भी विकास के नाम पर बनाई जा रही परियोजना में इस ओर समुचित ध्यान दिया जाए कि इसमें वनों और वृक्षों की कितनी क्षति हो रही है । यदि यह क्षति बहुत अधिक है तो ऐसी परियोजना पर पुनर्विचार करना चाहिए ।
पर्यावरणविद बहुत समय से कहते रहे है कि किसी भी विकास के नाम पर बनाई जा रही परियोजना में इस ओर समुचित ध्यान दिया जाए कि इसमें वनों और वृक्षों की कितनी क्षति हो रही है । यदि यह क्षति बहुत अधिक है तो ऐसी परियोजना पर पुनर्विचार करना चाहिए ।हाल ही में एक ऐसा उदाहरण सामने आया है कि पर्यावरणविदों के परामर्श को माना गया व इस कारण लगभग ३ लाख पेड़ों की रक्षा हो सकी है ।
HOPE IT HELPS UH...❤
प्रदूषण
Explanation:
- प्रदूषण तब होता है जब अपशिष्ट, रसायन, और अन्य हानिकारक पदार्थों से पर्यावरण दूषित या गन्दा हो जाता है। प्रदूषण के तीन मुख्य रूप हैं: वायु, जल और भूमि।
- कारखानों से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण का कारण बनता है। जीवाश्म ईंधन के जलने से ग्रीनहाउस गैसें बनती हैं।
- उद्योगों द्वारा छोड़े गए धुएं में हानिकारक कण होते हैं जो हवा में निलंबित रहते हैं तथा हवा को प्रदूषित करते हैं।
- उद्योगों से नदी में छोड़ा गया अनुपचारित पानी नदी जल को प्रदूषित करता है। खुली जमीन पर जमा होने पर अनुपयोगी कचरे से भूजल का प्रदूषण भी होता है। रासायनिक उद्योग भूजल के प्रमुख प्रदूषक हैं|
Learn more:
What is sound pollution, what are the causes of sound pollution?
https://brainly.in/question/810922