"उद्यानम' का निबंध रचना लिखिए
Answers
Answer:
but please mark brainliest and thank atleast 10
if u want in Sanskrit
उद्यानम् सर्वे जनाः इच्छन्ति।
2.एतत् अल्पाकारम् अथवा बृहत् भवितव्यम्।
3.उद्याने विवधाः पादपाः वृक्षाः च रोहन्ते।
4.सार्वजनिकम् उद्यानम् सर्वैः एव उपमोक्तुं शक्यते।
5.सुन्दर वातावरण युक्तम् उद्यानं तु बालानां वृद्धानां कृते वरप्रसादमेव।
6.ग्रामेषु गृहस्य पृष्ठतः उद्यानम् द्रष्टुं शक्यते।
7.तत्रैव जनाः शाकानि फलानि नारिकेल वृक्षान् च रोपयन्ति।
8.नगरेषु अपि उद्यानानि निर्मीयन्ते।
9.उद्यानम् गृहस्य शोभां वर्धयति।
10.यदा स्वेन निर्मितम् उद्यानम् पुष्पैः सुगन्धितं भवति तदा सन्तोषं भवति।
11.उद्यानै: पर्यावरण-शुद्धिरपि सम्भवति।
Explanation:
if u want in hindi
कभी-कभी इन्सान अपनी दैनिक दिनचर्या से इतना थक जाता है कि वह इन सब से दूर प्रकृति में अवकाश के क्षण गुजारना चाहता है। जिससे उसे कुछ राहत और आनन्द का अहसास हो। इसका अनुभव वह कहीं दूर नहीं बल्कि आसपास के बगीचे में ही जाकर कर सकता है। पहले के समय में हर व्यक्ति के घर में बगीचे का एक स्थान सुरक्षित रहता था। किंतु बढ़ती जनसंख्या के कारण धीरे-धीरे यह प्रथा खत्म हो गई और लोग बगीचे के स्थान पर गमलों से ही काम चलाने लगे। लेकिन शहरों में कुछ स्थान ऐसे हैं जहाँ कई मंजिला घर बनाकर आगे बगीचे के लिए स्थान सुरक्षित रखा जाता है। इन बगीचों में पेड़-पौधों के साथ-साथ बच्चों के क्रीड़ा स्थल जिसमें छोटा सा घास का मैदान होता है और झूलों का स्थान भी रहता है। इस बगीचे का आनन्द लोग अपनी बालकनी से भी कर सकते हैं। जो इच्छुक हैं वे बगीचे में जाकर व्यायाम, चहलकदमी और एक दूसरे से मुलाकात भी करते हैं। यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए एक मिलने का एक नियत स्थान रहता है। यह तो सर्वविदित है कि चार दिवारी से बाहर प्रकृति में आनन्द ही कुछ और है।