Hindi, asked by khichawatgolu, 2 months ago

उद्यमी पैदा होते हैं, बनाए नहीं जाते" समझाइए ! Enterpreneurs are born ,nat made. "Explain!

Answers

Answered by psbrainlycop
0

Question:

उद्यमी पैदा होते हैं, बनाए नहीं जाते" समझाइए !

Answer:

उधामी वो व्यक्ति होता है जो नया उपक्रम प्रारंभ करता है।

Explanation:

उद्यमी उस व्यक्ति को कहा जाता है जो नये उत्पाद तैयार करता है, जरूरी संसाधनों को जुटाता है, और व्यवसाय की क्रियाओं का प्रबंध तथा नियंत्रण करता है। यह व्यवसाय के विभिन्न जोखिम झेलता है, और व्यावसायिक चुनौतियों का सामना करता है। जोखिम को झेलना उद्यमी का मुख्य कार्य है। परंतु आधुनिक युग में इसे उद्यमी का लक्षण नहीं माना जाता हैं। और जोखिम उठाने के साथ व्यवसाय में नये यंत्रों वस्तुओ और विधियों को जगह देने वाले व्यक्ति को‘ उद्यमी' के रूप में जाना जाता है।

अतः सही उत्तर है, उधामी वो व्यक्ति होता है जो नया उपक्रम प्रारंभ करता है।

#SPJ3

Similar questions