Business Studies, asked by Mariyameena9866, 1 year ago

उद्यमिता की परिभाषा दीजिए।

Answers

Answered by namanyadav00795
5

उद्यमिता की परिभाषा

उधमिता स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने की प्रक्रिया है | उधमिता में जोखिम का तत्व समाहित रहता है  |

जिला उद्योग केंद्र

  • उधमिता के विकास हेतु जिला स्तर पर कार्यरत विभाग जिला उद्योग केंद्र होता है  
  • जिला उद्योग केंद्र उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन और क्रियान्वयन करता है  
  • जिला उद्योग केंद्र उद्यमी की ऋण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करता है इसके लिए वह उद्यमियों और बैंक के बीच एक कड़ी का कार्य करता है  |

संबंधित प्रश्न

उद्यमिता की विशेषताएँ बताइए।

https://brainly.in/question/13716760

Answered by bhatiamona
7

उद्यमिता की परिभाषा —

उद्यमिता से तात्पर्य किसी व्यापार में जोखिम वहन करने तथा अनिश्चितताओं का सामना करने की योजना एवं साहस से है।

नए-नए उपक्रमों की स्थापना करना, उनका निर्देशन करना और नियंत्रण करना, उपक्रमों में परिवर्तन करना तथा सृजनशीलता के पैमाने विकसित करना, सुधारात्मक कार्यवाही करना और व्यापार से संबंधित सभी जोखिम उठाने की क्षमता को ही सही अर्थों में ‘उद्यमिता’ कहा जाता है। उद्यमिता के गुण जिन व्यक्तियों में होते हैं, उन्हें उद्यमी कहा जाता है।

कुछ अन्य परिभाषा के अनुसार बाजार के अवसरों का ज्ञान प्राप्त करके, उत्पादन के साधनों का समायोजन एवं प्रबंध करना तथा उत्पादन, तकनीक एवं वस्तुओं को अपनाना उद्यमिता है।

अथवा

समाज की आवश्यकताओं का पूर्वानुमान लगाकर नए संसाधनों के सृजनात्मक एवं क्रियात्मक संयोजन से समाज की आवश्यकताओं की पूर्ति संबंधी कार्य करना ही उद्यमिता है।

Similar questions