Hindi, asked by wczlrhu665, 3 days ago

'उद्यमिता' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया- (a) रिचर्ड कैण्टीलॉन (b) मार्शल (c) रॉबिन्स (d) शुम्पीटर Who used firstly the word "Entrepreneurship" :​

Answers

Answered by chandrakalabagati
0

Answer:

sorry I don't know the answer

Answered by bhatiamona
0

'उद्यमिता' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया-

(a) रिचर्ड कैण्टीलॉन (b) मार्शल (c) रॉबिन्स (d) शुम्पीटर

सही जवाब :

(d) शुम्पीटर

व्याख्या :

उद्यमिता शब्द का प्रयोग सबसे पहले शुंपीटर ने किया था। शुंपीटर ने सन् 1902 में उद्यमिता शब्द का प्रयोग करते हुए उद्यमिता की परिभाषा दी थी। शुंपीटर के अनुसार एक उद्यमी रूपांतरित होने के लिए जब तैयार और सक्षम हो जाता है और वह एक सफल नवाचार या अविष्कार की ओर बढ़ता है तो उसे उद्यमिता कहते हैं। उन राम सिंह उद्यमिता शब्द अंग्रेजी भाषा के शब्द एंटरप्रेन्योर से है जो फ्रेंच भाषा के शब्द से लिया गया है। जोसेफ शुंपीटर एक अमेरिकन राजनीतिक अर्थशास्त्री था जिसने राजनीति अर्थशास्त्र के संबंध में अनेक सिद्धांतों का प्रतिपादन किया था। शुंपीटर का जन्म 8 फरवरी 1883 तथा मृत्यु 8 जनवरी 1950 को 66 वर्ष की आयु में हुई अर्थशास्त्री को हुआ।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/22066345

उद्यमिता के केंद्र स्तरीय प्रोत्साहन संबंधी सेवाओं की भूमिका ​?

https://brainly.in/question/44049268

कोई प्रमुख तीन पंजीकरण संबंधी समस्याओं का वर्णन कीजिए​।

Similar questions