Hindi, asked by sapna324, 1 year ago

uttar Railway Chandigarh ke mahaprabandhak ko ek Patra likhiye jisme ticket nirikshak ke abhadra vyavahar ki shikayat ki gayi Ho in Hindi​

Answers

Answered by bhatiamona
5

Answer:

सेवा में ,

प्रभाग महाप्रबंधक ,  

उतर रेलवे  

छती गढ़ 22

विषय : टिकट निरीक्षक के अभद्र व्यवहार के सम्बन्ध शिकायत पत्र |

महोदय ,  

      सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राहुल शर्मा है | मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ , मैं दिल्ली से छतीसगढ़ चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस से छतीसगढ़ जा रहा था | मुझे बड़े खेद के साथ बताना पड़ रहा है की मार्ग में एक टिकट निरीक्षक ने मेरे साथ खराब व्यवहार किया | उस कर्मचारी का नाम दिपक कुमार है और उसका नंबर TTE-33 है | मैं अपने परिवार के साथ आ रहा था | मेरे साथ मेरी पत्नी और मेरे दो बच्चे थे|  मैंने सब की टिकट ली थी लेकिन अपने छोटे बच्चे की नहीं ली थी वह दो साल का है |  टिकट निरीक्षक ने हमारी बात सुनी ही नहीं लड़ाई करने लग गया और अच्छे से बात नहीं कर रहा था | मुझे जेल जाने की धमकी देने लगा | इस पत्र के साथ मैंने आपको अपने छोटे बच्चे की जन्म तारीख  का प्रमाण पत्र भेज रहा हूँ | आप कृपा करके उससे इस बात का पता लगाए और उससे ऐसे अभद्र व्यवहार का कारण पूछे |

मेरा आपसे अनुरोध है की मेरे इस पत्र पर आप ध्यान देंगे और सूचित करने का कष्ट करें की आपने इस शिकायत में क्या कदम लिया गया है |  

 धन्यवाद |

भवदीय  

राहुल शर्मा |  

Similar questions