India Languages, asked by Adityarocks8650, 1 year ago

Uttarakhand ke evrest per chrne wale phle bykti kaion the

Answers

Answered by rachitsainionline
0

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतह करने के लिए उत्तराखंड पुलिस का 15 सदस्यीय पर्वतारोही दल गुरुवार को रवाना हो गया। पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल का नेतृत्व आईजी एसडीआरएफ संजय गुंज्याल कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह दल एवरेस्ट पर पहुंचकर इतिहास रचेगा। उन्होंने दल के सदस्यों को सलाह दी कि इसमें तेजी के बजाए धैर्य और साहस से काम लें। सीएम ने दल के लीडर आईजी संजय गुंज्याल को राष्ट्रीय ध्वज एवं उत्तराखंड पुलिस का ध्वज भी सौंपा, जो एवरेस्ट पर पहुंचने के बाद वहां फहराये जाएंगे। गुंज्याल ने बताया कि ये पूरा अभियान 75 दिन का होगा।

अगर मौसम साफ रहा तो दल 15 से 20 मई के बीच एवरेस्ट पर पहुंचेगा। अब तक किसी भी राज्य की पुलिस एवरेस्ट पर नहीं पहुंच सकी है। कार्यक्रम में विधायक खजानदास, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह आनंदवर्धन, डीजीपी अनिल रतूड़ी, एडीजी वी.विनय कुमार, राम सिंह मीणा, एडीजी अशोक कुमार, वित्त सचिव अमित नेगी, आईजी अमित सिन्हा, एपी अंशुमन, जीएस मर्तोलिया, डीआईजी पुष्पक ज्योति, यातायात निदेशक केवल खुराना, एसएसपी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी निवेदिता कुकरेती आदि मौजूद रहे।

Similar questions