Social Sciences, asked by jotsidhu362, 1 year ago

उड़ीसा से उत्पादित लौह अयस्क कौन-से बन्दरगाहों द्वारा निर्यात किया जाता है?

Answers

Answered by shishir303
0

उड़ीसा से उत्पादित लौह अयस्क विशाखापट्टनम और पारादीप बंदरगाह से निर्यात किए जाते हैं।

लौह अयस्क के मामले में उड़ीसा में देश के कुल भंडार का 30% है। उड़ीसा में मयूरगंज, सुंदरगढ़, क्योझर आदि जिलों में लौह अयस्क के भरपूर भंडार हैं। इन सब से उत्पादित लौह अयस्क को परिष्कृत कर उसका निर्यात निकट के विशाखापट्टनम और पारादीप बंदरगाह से विदेशों में निर्यात किया जाता है।

विशाखापट्टनम बंदरगाह आंध्र प्रदेश विशाखापट्टनम जिले में स्थित है और पारादीप बंदरगाह उड़ीसा राज्य में का प्रमुख बंदरगाह है जो उड़ीसा के जगतसिंहपुर जिले में है।

Similar questions