Hindi, asked by amar5288, 1 year ago

उड़ती चिड़िया पहचानना इस मुहावरे का अर्थ लिखकर वायक्या में प्रयोग करे​

Answers

Answered by debojanimishra
17

Isla yeh MATLAB hair ki bahut muskil kaam karna

Answered by PravinRatta
25

उड़ती चिड़िया पहचानना हिंदी का एक मुहावरा है जिसका अर्थ होता है दूर से पता लगाना या भांप लेना।

इस मुहावरे का हम वाक्यों में कुछ इस प्रकार प्रयोग कर सकते हैं:-

• मैं कोई छोटा बच्चा नहीं हूं, मुझे उड़ती चिड़िया पहचानना आता है।

• उड़ती चिड़िया पहचानना कोई सबके बस कि बात नहीं है।

• अनुभवी लोग आसानी से उड़ती चिड़िया पहचान लेते हैं।

मुहावरा का अर्थ निश्चित होता है। जब मुहावरे को हम किसी वाक्य में इस्तेमाल करते हैं तो उस मुहावरे की मदद से उस वाक्य का अर्थ भी स्पष्ट हो जाता है।

मुहावरे के इस्तेमाल करने से हमारे बोलने तथा लिखने कि शैली में निखार आता है।

Similar questions