Economy, asked by ritiksingh7676, 11 months ago

ऊर्जा के मुख्य स्त्रोत क्या है ?
(क) कोयला (ख) पेट्रोलियम (ग) विद्युत (घ) इनमें से सभी

Answers

Answered by mohini889
1

Answer:

all of above

Explanation:

light energy and fuel energy we will get from coal and electricity

Answered by MotiSani
0

Answer:

दिए गए प्रश्न का उचित उत्तर है (घ) इनमें से सभी।

Explanation:

प्राचीन समय से ही कोयला को ऊर्जा के स्त्रोत के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। कोयला पृथ्वी के गर्भ से हमें प्राप्त होता है और इसे बनने में हज़ारों सालों का समय लग जाता है।

पेट्रोलियम भी ऊर्जा का एक प्राचीन स्त्रोत है और इसकी आपूर्ति भी पृथ्वी के गर्भ से ही होती है। पेट्रोलियम हमें तरल पदार्थ के रूप में प्राप्त होता है जबकी कोयला ठोस रूप में।

विद्युत ऊर्जा का स्त्रोत है परंतु इसका निर्माण दूसरे ऊर्जा के स्त्रोतों को इस्तेमाल कर के होता है। विद्युत एक मानव निर्मित ऊर्जा का स्त्रोत है, कोयला और पेट्रोलियम की तरह प्राकृतिक नहीं।

Similar questions