Hindi, asked by Narayanganeshswami81, 11 months ago

ऊर्जा के संरक्षण के क्या कारण है​

Answers

Answered by MotiSani
2

ऊर्जा के संरक्षण के निम्नलिखित कारण हैं:

1) ऊर्जा के संरक्षण से हम उन प्राकृतिक इन्धनों की रक्षा करेंगे और उनकी खपत को कम करेंगे जिनसे ऊर्जा बनाई जाती है।

2) आने वाली पीढियों के लिए भी कुछ बचा कर रखा जाए तभी उनका जीवन भी सरल होगा और उन्हें ऐसी किसी मुसीबत से नहीं गुज़रना पड़ेगा जहाँ वे ऊर्जा की उत्पत्ति के लिए परेशान हों।

3) ऊर्जा को बनाने के लिए जिस इंधन का इस्तेमाल होता है और जिस प्रक्रिया से यह तैयार होती है उससे प्रदूषण भी अधिक होता है।

इन्हीं सभी कारणों से ऊर्जा का संरक्षण ज़रूरी है।

Similar questions