Science, asked by Dhanesh5614, 1 year ago

ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया का क्या अर्थ है? उदाहरण दीजिए।

Answers

Answered by pratham00777
131
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया-जिन अभिक्रियाओं में उत्पाद के साथ ऊष्मा का भी उत्सर्जन होता है उन्हें उष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं।
उदाहरण
(1) प्राकृतिक गैस का दहन
CH4 (G) + 202 (G) → CO2 (G) + 2H2 O(1) + ऊष्मा
(2) कोक का दहन
C (S) + O2 (G) → CO2 (G) + ऊष्मा कोक
ऊष्माशोषी अभिक्रिया – जिन अभिक्रियाओं में ऊष्मा का अवशोषण होता है उन्हें ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहते हैं।
उदाहरण
(1) कोक की भाप के साथ प्रक्रिया
C (S) + H2O (G) + ऊष्मा → CO (G) + H2 (G)
(2) N, और O) की प्रक्रिया
N2 (G) + 02 (G) ऊष्मा → 2NO (G) नाइट्रिक ऑक्साइड
Similar questions