Hindi, asked by savithas02041986, 10 months ago

v. भाईचारे की भावना को बढ़ाने में छात्रों का क्या दायित्व है?​

Answers

Answered by adbreaker280
0

Answer:

छात्र अब अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति करते नजर आएंगे। वह भाईचारा बढ़ाने में मददगार बनेंगे। इसके लिए स्कूल में देशभक्ति व देशप्रेम के नाम से क्लब बनाकर छात्रों को उसका सदस्य बनाया जाएगा। इसमें विद्यार्थी अभिभावकों की मदद से अपने-अपने इलाके में भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करेंगे। इसके लिए मंगलवार को स्कूल के विद्यार्थियों ने निदेशक एवं प्राचार्य भारती अरोड़ा के नेतृत्व में राहगीरी कार्यक्रम भी चलाया।

मंगलवार को खेलकूद विद्यालय की निदेशक भारती अरोड़ा की पहल पर छात्रों ने अनूठी मुहिम शुरू की। इसके तहत हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान हुई भाईचारे की क्षति को दूर करने के लिए छात्रों के माध्यम से देशभक्ति व देशप्रेम क्ल्ब बनाने की योजना है। इसके तहत विद्यार्थियों व खिलाड़ियों के भविष्य को सुरक्षित करके उन्हें सफल नागरिक बनाया जा सके। यह कल्ब खेलकूद विद्यालय राई के हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थियों द्वारा बनाए जाएंगे। क्लब में 84 विद्यार्थी रोहतक से, 95 विद्यार्थी झज्जर से और 350 विद्यार्थी सोनीपत से तथा 400 विद्यार्थी अन्य जिलों से संबंधित हैं।

Explanation:

Similar questions