Hindi, asked by umenddhurwey67, 8 months ago

v club 1 से के बीच उत्तर दें​

Answers

Answered by anshup2308
1

Answer:

विधानसभा क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सीनियर सैकंडरी स्कूल के नोढ़ाणी स्टेडियम में खेले जा रहे ब्लॉक स्तरीय मैचों का फाइनल गुरुवार दोपहर 12 बजे खालसा क्लब व सनराइज क्लब के बीच खेला जाएगा।

भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष बाबूसिंह जादौन, प्रभारी मनीष सेन ने बताया कि बुधवार को सनराइज क्लब व भगतसिंह क्लब एवं खालसा क्लब व फ्रेंडस क्लब के बीच सेमीफाइनल मैच खेले गए। जिसमें खालसा व सनराइज विजेता रहा। प्रतियोगिता में नगर पालिका क्षेत्र की दस टीमों ने हिस्सा लिया।

लाखेरी| भाजपा की ओर से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में जहां खेल प्रेमी में उत्सुकता है। वहीं इस आयोजन को लेकर भाजपा अपनी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता की पूछ परख भी कर रही है। बुधवार के आयोजन में वरिष्ठ कार्यकर्ता भीमराज शृंगी से मैच की शुरुआत करवाई।

Similar questions