Hindi, asked by nimishadodiya2507, 7 months ago

विभाग-इालेखन विभाग
38. निम्नलिखित विषय पर टिप्पणी लिखिए ।
(१)दूरदर्शन
अथवा (१)समाचारपत्र​

Answers

Answered by Anonymous
16

Answer:

Sorry I don't Understand what is this

Answered by vbhai97979
1

Answer:

समाचार पत्र

समाचार पत्र जनसंचार का मुद्रित माध्यम है । मनुष्य सदा अपने इर्द-गिर्द होनेवाली घटनाओं से परिचित होना चाहता

है । अत: समाचार पत्र, समाचार टीवी चैनल, मोबाइल जैसे साधनों का आजकल अत्यधिक उपयोग होता है ।

समाचार पत्र तो हमारे जीवन का अभिन्न अंग हो गया है । प्रारंभ में समाचार पत्रों का उपयोग सेना के लिए

होता था । आज शिक्षा, खेल, मनोरंजन, साहित्य, विज्ञापन आदि के लिए समाचार पत्र उपयोगी है । हर सुबह मुद्रित

रूप में समाचार हमारे सामने समाचार पत्र के रूप में आते हैं । समाज के विकास में समाचार पत्रों की अहम्

भूमिका है।

समाचार पत्रों का ब्रिटिश शासन में बड़ा महत्त्व था । भारत में 'बंगाल गजट' हिन्दुस्तान टाइम्स, नेशनल हेराल्ड,

पायोनियर, मुंबई मिरर जैसे समाचार पत्र अंग्रेजी में निकलते थे । इनके साथ बंगला और उर्दू में भी समाचार पत्र निकले

थे । हिन्दी में समाचार पत्र सबको एकसूत्र में बाँधनें में महत्त्वपूर्ण सिद्ध हुए । लोकमान्य तिलक ने 'केसरी' का संपादन

किया । लाला लजपत राय ने 'वन्दे मातरम्' पत्र निकाला । आज़ादी के आंदोलनों में इन समाचार पत्रों का योगदान

बहुत बड़ा था । गणेश शंकर विद्यार्थी ने 1913 में कानपुर से साप्ताहिक 'प्रताप' का प्रकाशन आरंभ किया था । लोगों

को आजादी के लिए तैयार करने में इन समाचार पत्रों का महत्त्व था । ये आज़ादी का हथियार सिद्ध हुए । गांधीजी

ने 'हरिजन' तथा 'यंग इंडिया' का प्रकाशन किया । मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने 'अल हिलाल' पत्र का प्रकाशन

किया । यह लोगों से प्रत्यायन का प्रबल साधन था । हिन्दुस्तान की सही तसवीर उन दिनों कैसी थी, इसका पता इन

समाचार पत्रों से हमें पता चलता है ।

आकाशवाणी

'आकाशवाणी' भारत के सरकारी रेडियो प्रसारण सेवा का नाम है । आकाश से सुनाई जानेवाली वाणी जो विशेष

यंत्रों द्वारा ध्वनि तरंगों के माध्यम से कार्यक्रमों के रूप में प्रसारित की जाती है । रेडियो यंत्र द्वारा उसकी तरंग लंबाई

को पकड़ कर सुनी जाती हैं ।

सन् 1901 में मारकोनी नामक वैज्ञानिक ने रेडियो का आविष्कार किया था । इसकी सहायता से देश-विदेश

में होनेवाले कार्यक्रम सुन सकते हैं ।

ऑल इंडिया रेडियो, बी.बी.सी. लंदन जैसी संस्थाएँ समाचार, हवामान तथा कार्यक्रम का प्रसारण करती हैं ।

रेडियो फ्रीक्वेंसी के माध्यम से हम उसे सुन सकते हैं ।

अब रोडियो द्वारा हम गीत, समाचार अन्य कार्यक्रम तथा विज्ञापन सुनते हैं ।

Explanation:

BTS ARMY

Similar questions