Social Sciences, asked by prishabh5548, 1 month ago

विभिन्न विवादों और मुद्दों को संभालने के लिए सरकार की जरूरत क्यों होती है

Answers

Answered by dholpuriyalalita
5

Answer:

विभिन्न क्षेत्रो, संस्कृतियो, धर्मों और आर्थिक पृष्ठभूमि के लोग जब कभी आपस में ताल-मेल नहीं बैठा पाते हैं तो विवाद उत्पन्न होता है। इन विवादों को खत्म करने के लिए लोग हिंसात्मक तरीके अपनाते हैं। इससे हिंसा भड़कने का खतरा रहता है। इसकी चपेट में अन्य लोगों में भी असुरक्षा की भावना पैदा हो जाती है। इस स्थिति में सरकार, खासकर पुलिस की यह जिम्मेवारी होती है कि आपस में न तो टकराव की स्थिति पैदा और न हिंसा भड़के। वह सभी पक्षों को एक साथ बिठाकर बात करवाती है ताकि विवाद का समाधान निकल सके। इस तरह की बहुत सारी समस्याएँ हैं जिसका निपटारा सरकार अच्छी तरह से करती है।

Similar questions