विचारवान सजनों के सामने कोई दूसरा बात कर रहा हो तो वे क्या करते हैं?
Answers
Answered by
0
विचारवान सज्जनों के सामने कोई दूसरा बात कर रहा हो तो वे क्या करते हैं ?
विचारवान सज्जनों के सामने जब कोई दूसरा बात कर रहा हो, तो वह टोकते नहीं और दूसरे की बात ध्यान से सुनते हैं।
एक विचारवन सज्जन के लिए यह आवश्यक है कि सबसे अच्छा गुण होता है कि वह न केवल स्वयं अच्छी बातें बोलते हैं, बल्कि दूसरों की बात भी ध्यान से सुनते हैं। विचारवान सज्जनों के लिए संवाद महत्वपूर्ण होता है और संवाद का प्रवाह दोनों तरफ से हो तभी विचारवान सज्जन अपने विचारों को सही रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं और सामने वाला भी उनके विचारों को सही रूप से समझ सकता है। जब तक जब तक आप सामने वाले व्यक्ति की बात को ध्यान से नहीं सुनेंगे तब तक वह भी आपकी बात ध्यान से नहीं सुनेगा। विचारवान सज्जन इसी बात को समझते है।
Similar questions