Hindi, asked by Hunter5830, 1 year ago

वाच्य क्या है?उनके भेदों व प्रकारों के नाम लिखे व एक एक उदाहरण रें?

Answers

Answered by Anonymous
21
✨नमस्कार मित्र.....!!
✨आपका उत्तर यह रहा.......⤵

______________________________

✴✴ " वाच्य " ✴✴

☞ वाच्य - वाच्य का अर्थ है बोलने का विषय | क्रिया के जिस रुप से यह जाना जाए कि क्रिया के व्यापार का प्रधान विषय कर्ता है, कर्म है या भाव है, उसे वाच्य कहते हैं |

☞ वाच्य के भेद - वाच्य के तीन भेद होते हैं --

1.) कर्तृवाच्य
2.) कर्मवाच्य
3.) भाववाच्य

1.➡कर्तृवाच्य - क्रिया का वह रूप जिससे यह जाना जाए कि क्रिया का प्रधान विषय कर्ता है उसे कर्तृवाच्य कहते हैं;

✴जैसे--
• सुनीता लिख रही है |
• रवि झगड़ रहा है |

2.➡कर्मवाच्य - जब क्रिया का सीधा संबंध कर्म के साथ होता है तो उसे कर्मवाच्य कहते हैं;

✴जैसे--
• नेता जी द्वारा झंडा फहराया जाता है |
• अध्यापक द्वारा पढ़ाया जाता है |

3.➡भाववाच्य - जिस क्रिया में भाव की प्रधानता होती है और क्रिया एकवचन पुलिंग होती है उसे भाववाच्य कहते हैं |

✴जैसे--
• आयुषी से दौड़ा नहीं जाता है |
• लड़कों से खेला नहीं जाता है |

______________________________

✨धन्यवाद......!!
✨आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा |⤴
Similar questions