Hindi, asked by agarwalneha6122, 10 months ago

वाचक के लिए नौकर रखना किन कारणों से आवश्यक था? आपकी दृष्टि में क्या
वे कारण उचित थे? उल्लेख कीजिए।​

Answers

Answered by pathakshreya456
20

Answer:

वाचक के लिए नौकर की लालसा केवल दूसरों रिश्तेदारों के यहां नौकर देखने से उत्पन्न हुई।

Explanation:

1)यह घटना अमरकांत जी द्वारा लिखित बहादुर कहानी से है।

नौकर रखने का प्रमुख कारण केवल उनके भाई रिश्तेदारों के यहां नौकरों का होना था।

2)वह अपने भाई रिश्तेदार जोकि ऊँचे ओहदों पर थे , उनके यहां के नौकरों को देखकर अपने यहां नौकर रखना चाह रहे थे ताकि वह भी आराम उठा सकें और लोगों को लगे की उनके यहां भी नौकर हैं।

3)मेरी दृष्टि में यह कारन बिलकुल भी उचित नहीं थे क्यूंकि दूसरों को दिखाने , और अपने आपको ज़बरदस्ती दूसरों के बराबर लाने की चेष्टा नहीं करना चाहिए।

4)यदि आपको किसी चीज़ की ज़रूरत हो तभी हमें उसकी तरफ जाना चाहिए।

Answered by yaduvanshitab
13

Answer:

वाचक के लिए नौकर की लालसा  केवल दूसरों रिश्तेदारों के यहां नौकर देखने से उत्पन्न हुई।

Explanation:

  1. यह घटना अमरकांत जी द्वारा लिखित बहादुर कहानी से है।
  2. नौकर रखने का प्रमुख कारण केवल उनके भाई रिश्तेदारों के यहां नौकरों का होना था।
  3. वह अपने भाई रिश्तेदार जोकि ऊँचे ओहदों पर थे , उनके यहां के नौकरों को देखकर अपने यहां नौकर रखना चाह रहे थे ताकि वह भी आराम उठा सकें और लोगों को लगे की उनके यहां भी नौकर हैं।
  4. मेरी दृष्टि में यह कारन बिलकुल भी उचित नहीं थे क्यूंकि दूसरों को दिखाने , और अपने आपको ज़बरदस्ती दूसरों के बराबर लाने की चेष्टा नहीं करना चाहिए।
  5. यदि आपको किसी चीज़ की ज़रूरत हो तभी हमें उसकी तरफ जाना चाहिए।

hope this helps you.

pls mark as brainliest.

Similar questions