Hindi, asked by soumyashreenayak771, 8 months ago

वाह कितना सुंदर दृश्य है।वाक्य में कौन सा विराम चिन्ह का प्रयोग होगा? 

i) (!)

ii) (:)

iii) इन में से कोई नहीं

iv) (/)

Other:__________​

Answers

Answered by bhatiamona
4

सही जवाब है,

(i) (!)

व्याख्या :

वाह, कितना सुंदर दृश्य है! इस वाक्य में विस्मयादिबोधक विराम चिन्ह (!) प्रयुक्त होगा।

वाह कितना सुंदर दृश्य है!

क्योंकि इस वाक्य से विस्मय या आश्चर्य का बोध हो रहा है। इसलिये इसमें विस्मयादिबोधक विराम चिन्ह प्रयुक्त होगा। विस्मयादिबोधक विराम चिन्ह वे चिन्ह होते है, जो ऐसे वाक्यों में प्रयुक्त किये जाते हैं, जहाँ आश्चर्य, हर्ष, विस्मय, दुःख आदि जैसे भाव प्रकट हों।

Answered by hmaharshi9
0

Answer:

विस्मयादि बोधक और अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह का प्रयोग होगा।

Similar questions