Science, asked by alberteinstien6288, 1 year ago

व्हेल के अग्रपाद क्या कहलाते हैं ?
(अ) फ्लिपर
(ब) हाथ
(स) पंख
(द) पैर ।

Answers

Answered by payal976983
1

Answer:

(अ) फ्लिपर।

..........

Answered by dk6060805
0

Answer:

(अ) फ्लिपर

Explanation:

व्हेल के अग्रपाद  फ्लिपर कहलाते हैं |

व्हेल समुद्रों में रहने वाला एक स्तनधारी प्राणी होता है जिसे जीव-वैज्ञानिक वर्गीकरण के नज़रिए से सीटेशया के गण में शामिल किया गया है। व्हेल अक्सर बहुत बड़े आकार के होते हैं और सभी स्तनधारियों की तरह वे सांस केवल वायु में ही ले सकते हैं, यानि वे पानी में रहकर सांस नहीं ले सकते। व्हेलों के सिरों पर एक सांस लेने का छेद होता है जिससे वह समय-समय पर पानी की सतह पर आकर इस से सांस लेते हैं।

Similar questions