Hindi, asked by gaurijadhava48, 9 months ago

वाह रे हमदर्द इस पाठ मे लेखक से मिलने पहुचे अंजान व्यक्ती ने यह किय




10th class वाह रे हमदर्द इस पाठ मे लेखक से मिळणे पहूचे अंजान व्यक्ती ने यह किया

Answers

Answered by Anonymous
5

Solution 1

1. ये लोग सिर्फ औपचारिकता निभाने आते हैं

2. इन्हें मरीज से हमदर्दी नहीं होती है

3. ये लोग केवल अपनी सूरत दिखाने आते हैं

Solution 3

1. एक बच्चा कुर्सी पर चढ़ गया

2. दूसरा बच्चा मेज पर चढ़ गया

3. सोनाबाई की दूसरी बेटी दवाई की शीशी लेकर कथकली डांस करने लगी

4. एक लड़का लेखक की टाँग के साथ लगी रेत की थैली पर बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने लगा

Solution 4

आंगुतक को रोते देखकर लेखक की पत्नी ने उसे कोई रिश्तेदार या करीबी मित्र समझकर टैक्सीवाले को किराये के पैसे दे दिए थे।

Solution 5

उस जगह लेखक के परिचित होगें तो लेखक को समय-असमय मिलने आकर तंग करेंगे।

Solution 6

1. वह स्थान जहाँ अनेक प्रकार के पशु-पक्षी रखे जाते हैं - चिड़ियाघर

2. जहाँ मुफ्त में भोजन मिलता है - लंगर और भंडारा

Solution 7

शब्द

उपसर्ग

प्रत्यय

दर्द

बेदर्द

दर्दनाक

निश्चित

अनिश्चित

निश्चितता

Lokbharti Solution for Class 10 Hindi Chapter 3 -

2. गाय बहुत दूध देती है।

गाय - जातिवाचक

दूध - द्रव्यवाचक

Solution 2

1. मैं रोज ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

ईश्वर - जातिवाचक

प्रार्थना - भाववाचक

2. सैनिकों की टुकड़ी आगे बढ़ी।

सैनिकों - जातिवाचक

टुकड़ी - समूहवाचक

Solution 3

1. सोना-चाँदी और भी महँगे होते जा रहे हैं।

सोना-चाँदी - द्रव्यवाचक

2. गोवा देख मैं तरंगायित हो उठा।

गोवा - व्यक्तिवाचक

Solution 4

1. युवकों का दल बचाव कार्य में लगा हुआ था।

• युवकों - जातिवाचक

• दल - समूहवाचक

2. आपने विदेश भ्रमण तो कर लिया है।

• विदेश - जातिवाचक

Solution 5

1. इस कहानी में भारतीय समाज का चित्रण मिलता है।

• कहानी - जातिवाचक

• समाज - समूहवाचक

2. सागर का जल खारा होता है।

• सागर - जातिवाचक

• जल - द्रव्यवाचक

Solution 6

• साइकिल - राम साइकिल चलाना जानता है।

• टैक्सी - तुम टैक्सी से चले जाना।

• चाय - चाय में चीनी बहुत अधिक है।

• लड़का - लड़का बड़े जोरों से रो रहा था।

• कथकली - कथकली नृत्य का एक प्रकार है।

Solution 7

1. आप सार्वजानिक अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में हैं।

2. तुम बाजार जाओ।

3. हम कारखाने में एक ही विभाग में काम करते थे।

4. इसे लेकर तुम क्या करोगे।

5. ह्रदय वही है; तुम उदार हो।

Solution 8

1. लोग स्वयं कमरा स्वच्छ कर रहे हैं।

2. यह रीसॉर्ट हमने पहले से बुक कर लिया है।

3. इसके बाद हम लोग दिनभर पणजी देखते रहे।

4. मैं इसके पहले उसे मना करता।

5. काम करने के लिए कहा है वही करो।

Solution 9

• मैं - मैं कल ही लौट जाऊँगा।

• मैंने - तुम्हें, मैंने बुलाया था।

• आप - कल आप कहाँ थे?

• मुझसे - तुम, मुझसे बात न करो तो बेहतर होगा।

• वे - वे मेरे मामाजी हैं।

Answered by franktheruler
0

वाह रे हमदर्द इस पाठ मे लेखक से मिलने पहुचे अंजान व्यक्ती लेखक की छाती पर सर रखकर रोने लगा

  • लेखक की साइकिल का एक कार से ऐक्सिडेंट हो गया, लेखक को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया।
  • यह खबर सुनते ही लेखक से मिलने वालों का तांता लग गया। इन मिलने आने वाले लोगों को लेखक हमदर्द कहते है
  • बाहर से या नजदीक गांव से मिलने भी लोग आते है, ऐसे ही एक टैक्सी बाहर आकर रूकी, उसमे से उतर कर एक व्यक्ति आते ही लेखक की छाती पर सिर गढ़ाकर रोने लगा व कहने लगा , " सत्यानाश हो कार वाले का , यह सब क्या हो गया" लेखक ने मन में सोचा , मेरे साथ जो हुआ सो हुआ पर तुम क्यों रो रहे हो?
  • जब उस व्यक्ति ने सिर उठाकर ऊपर देखा तो चुप हो गया और बोला, " लोग भी ठीक से बताते नहीं,

गुप्ताजी शायद बगल वाले कमरे में होंगे, हे हे

हे।"

  • लेखक को उस अनजान व्यक्ति से अधिक अपनी पत्नी पर गुस्सा आया क्योंकि उस आंगतुक को रोते देख उसने लेखक जा करीबी रिश्तेदार समझा व टैक्सी का किराया दे दिया।

#SPJ3

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/25413883

Similar questions