Science, asked by maahira17, 11 months ago

वाहित मल क्‍या है ? अनुपचारित वाहित मल को नदियों अथवा समुद्र में विसर्जित करना हानिकारक क्‍यों है, समझाइए।

Answers

Answered by nikitasingh79
5

वाहित मल  

यह द्रव रूपी अपशिष्ट है जिसमें अधिकांश घुले हुए और निलंबित अपद्रव्य (संदूषक) होते हैं। यह प्रकृति में जटिल होता है।

वाहित मल घरों ,उद्योगों ,कृषि क्षेत्रों तथा मानव क्रियाकलापों द्वारा उत्पन्न होता है । यह जल तथा भूमि के प्रदूषण का मुख्य कारण है।  

अनुपचारित वाहित मल को नदियों अथवा समुद्र में विसर्जित करना हानिकारक इसलिए है क्योंकि :  

  • इससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे होते हैं।  
  • भूमिगत जल तथा भूमि जल प्रदूषित हो जाते हैं।
  • जलवाहक रोगों के लिए वाहक का कार्य करता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (अपशिष्ट जल की कहानी) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13337067#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(क) जल को स्वच्छ करना __________को दूर करने का प्रक्रम हैं।

(ख) घरों द्वारा निर्मुक्त किए जाने वाला अपशिष्ट जल ______________ कहलाता है।

(ग) शुष्क _____________ का उपयोग खाद के रूप में किया जाता है।

(घ) नालियाँ _________________और ___________के द्वारा अवरुद्ध हो जाती है।

https://brainly.in/question/13337080#

तेल और वसाओं को नाली में क्‍यों नहीं बहाना चाहिए? समझाइए।

https://brainly.in/question/13337130#

Answered by SnehaG
2

Answer:

poor people suffering from chronic hunger because of their low income and internal inability to buy food even or survival the seasonal hunger is related to cycles of food growing and harvesting....

Similar questions