Biology, asked by maahira17, 1 year ago

वाहितमल से आप क्या समझते हैं, वाहितमल हमारे लिए किस प्रकार से हानिप्रद हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
2

वाहितमल :  

जलीय तंत्रों में व्यर्थ अपशिष्ट पदार्थों जैसे- मल मूत्र, आदि के मिलने से जल प्रदूषित हो जाता है , यह वाहित मल कहलाता है।  

वाहित मल में अनेक प्रकार के हानिकारक सूक्ष्मजीव होते हैं , जो मनुष्य में असंख्य रोग जैसे टाइफाइड , हैजा, पेचिश आदि उत्पन्न करते हैं। इन पदार्थों से युक्त जल में वाहित मल के कारण ऑक्सीजन की कमी हो जाती है तथा जल में उपस्थित कार्बनिक पदार्थ का विघटन नहीं हो पाता है, जिसके कारण जलीय पारितंत्र तथा जैव विविधता को अत्यंत नुकसान होता है। जलीय जीवों को मरने की संभावना बढ़ जाती है एवं इसके पुनः उपयोग की संभावना लगभग समाप्त हो जाती है । इसलिए इस वाहित मल का शहर की आबादी के बाहर नदी, तालाब तथा झीलों में उचित निपटान आवश्यक है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14940355#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

हानिप्रद जीवाणु द्वारा उत्पन्न करने वाले रोगों के नियंत्रण में किस प्रकार सूक्ष्मजीव महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं?  

https://brainly.in/question/14941215#

किन्हीं दो कवक प्रजातियों के नाम लिखें, जिनका प्रयोग प्रतिजैविकों (ऐंटीबॉयोटिकों) के उत्पादन में किया जाता है।

https://brainly.in/question/14941437#

Answered by Anonymous
1

Answer:

जल द्वारा वाहित (carried) अपशिष्ट वाहितमल या जलमल (Sewage) कहा जाता है। इसमें मल विलयन या निलंबन रूप में हो सकता है। 'मल' के अन्तर्गत मानव विष्टा, मूत्र, रसोईघर का गन्दा पानी, तथा स्नान और धुलाई का गन्दा जल आदि शामिल हैं। . ...

Similar questions