Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

वैज्ञान प्रदर्शनी पर निबंध urgent

Attachments:

Answers

Answered by navyashaurya1720
3

महोबा। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राआें ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। साथ ही विद्युत ऊर्जा, चुंबकीय क्षेत्र और पवन चक्की के बारे में जानकारी दी। छात्र-छात्राआें द्वारा बनाये गये मॉडल खासे सराहे गये।

बृहस्पतिवार को ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार गुप्ता ने किया। प्रदर्शनी में कक्षा नौ के छात्र शैफी अली, कबीर कपूर, प्रसन्न शुक्ला, अभय, सुमित और अभिषेक ने मॉडल के जरिये बिजली उपयोग के बारे में जानकारी दी। हाईस्कूल के छात्र आशीष यादव ने मॉडल के माध्यम से चुंबकीय क्षेत्र का प्रदर्शन किया। कक्षा सात की छात्रा अनम, आफरीन और आकांक्षा ने प्रदूषण और अरनव, आर्यन, सजल सेठ, गौरव व तुषार ने फैक्ट्री पवन चक्की का मॉडल प्रदर्शित किया। इसके अलावा दीपिका शर्मा, अनुष्का श्रीवास्तव, आशी, अक्षित, रितिक, रोनित, अदिति शर्मा, स्मृति द्विवेदी, खुशी, अंशिका, सुरभि, शिवानी, नैनसी और कर्तव्य दीक्षित ने भी मॉडलाें का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि केके गुप्ता, व्यवस्थापक अभिजीत पालीवाल और प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडलाें का निरीक्षण किया। टीचर हिमांशु गौर, जुनैद, आशीष, एशान्या खरे और कविता सक्सेना ने छात्र-छात्राआें का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर वरिष्ठ टीचर डीपी द्विवेदी, एन. सिंह, यूएस व्यास, भास्कर काले आदि टीचर मौजूद रहे।

Answered by YoungBlood
0
I'm unable to get the picture
Similar questions