Hindi, asked by sakshikumari64, 1 year ago

विज्ञान यान पर चढ़ी हुई सभ्यता डूबने जाती

इसमें कौन सा अलंकार है

Answers

Answered by shishir303
17

विज्ञान यान पर चढ़ी हुई सभ्यता डूबने जाती’

इस पंक्ति में ‘रूपक अलंकार’ है।

रूपक अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब उपमेय और उपमान में बेहद समानता के कारण उपमेय और उपमान में विभेद को समाप्त कर दिया जाए अर्थात उपमेय और उपमान में अभिन्नता दर्शाकर उपमेय को उपमान बना दिया जाए तो वहां रूपक अलंकार होता है।

उपरोक्त पंक्ति में विज्ञान उपमेय और यान उपमान में विभेद समाप्त कर दिया गया है, इसलिए यहां पर रूपक अलंकार की प्रतीत होती है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

अलंकार से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

कबीरा सोई पीर है , जो जानै पर पीर।  

जो पर पीर न जानई , सो काफिर बेपीर ॥

https://brainly.in/question/9577429

═══════════════════════════════════════════

सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की माल।

बाहिर लसति मानो पिए दावानल की ज्वाल।।

कौन सा अलंकार है ?

https://brainly.in/question/10504474

Answered by Lakshita379
6

Answer:

रूपक अलंकार this is very good please like and join the brainly

Similar questions