Hindi, asked by babush, 1 year ago

‘विज्ञापन और हमारा जीवन’ विषय पर दो मित्रो के बीच संवाद लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
9

‘विज्ञापन और हमारा जीवन’ विषय पर दो मित्रो के बीच संवाद लिखिए

मित्र 1: सोहन तुम्हें लगता है, कि विज्ञापन हमारे जीवन को बहुत प्रभावित करता है|

मित्र 2: हाँ सही बोल रहे हो , विज्ञापन से हमें बहुत जानकरी मिलती है|

मित्र 1: यह बात भी सच्च है कि कुछ विज्ञापन देखकर बच्चे अपने माता-पिता को तंग करते है|

मित्र 2: हाँ यह बात तो है , कुछ विज्ञापन ऐसे ही होते है जिनका कोई मतलब नहीं होता है|

मित्र 1: आज के समय विज्ञापन के जरिए हम अपनी बात को सब तक आसानी से बता सकते है|

मित्र 2: तुम्हें पता है , अच्छा विज्ञापन बना कर लोगों को आकर्षित कर सकते है|

मित्र 1: सही कह रहे हो , हम भी तो विज्ञापन देखकर चीजे खरीदते है|

मित्र 2: पहले ऐसा कुछ नहीं होता था , पर आज के समय में सब कुछ आसानी से मिल जाता है |

मित्र 1: हाँ बस एक फोन करो , सामान घर तक पहुंचा देते है|

मित्र 2: विज्ञापन ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1247764

परीक्षा की तैयारी के बारे में दो दोस्तों के बीच संवाद I ​

Answered by veenakumar775
2

Explanation:

ठछिआककटकाअआईइआआआकूआआ

Similar questions