Hindi, asked by himanshudangi482, 10 months ago

विज्ञापन और विद्यार्थी जीवन

Answers

Answered by bhatiamona
0

विज्ञापन और विद्यार्थी जीवन:

विद्यार्थी के जीवन में विज्ञापन का बहुत प्रभाव पड़ रहा है | बात करें तो विज्ञापन जहाँ अच्छा प्रभाव पड़ता है , दूसरी और इसका विद्यार्थी जीवन और बच्चों पर यह एक जिद्दी  का कारण बन गया है| बच्चे विज्ञापन देखकर  जिद से अपनी मांग मनवा लेते है| यहाँ तक भी ठीक है; बच्चे सीमा का उल्लंघन कर गलत काम भी करते है|

विज्ञापन का विद्यार्थी जीवन पर प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि हम सब आज हम विज्ञापन के युग में जी रहे है|  आज के समय में विज्ञापन देखने के लिए हमारे पास बहुत से साधन है जैसे रेडियो, टी वी , इंटरनेट, इश्तिहार, अख़बार, होर्डिंग्स इत्यादि साधन उपलब्ध है|  

विद्यार्थियों  देखादेखी में अपने प्राण गंवा दिए| उनको देखकर बच्चों की सोच भी उसी तरह बदल जाती है| माता-पिता को ध्यान देने की जरूरत है कि वह अपने बच्चों का ध्यान रखे और उन्हें समझाए की विज्ञापन को देखकर किसी प्रकार का गलत का काम न करें|

Similar questions