Hindi, asked by amitsinhaAmit6602, 1 year ago

विज्ञापन से हानि- लाभ इस विषय पर 70-80शब्दों निबंध लिखिए

Answers

Answered by akshrajain30aug2007
2

Explanation:

आजकल हम देखें तो अखबार,टीवी, रेडियो,इंटरनेट सभी जगह विज्ञापन करके विज्ञापन करने वाले लोग बहुत पैसा कमाते हैं. विज्ञापन का क्षेत्र बहुत विस्तृत है वास्तव में जो व्यक्ति विज्ञापन के क्षेत्र में काम करता है वह बहुत पैसा कमाता है आज हम देखें तो तेजी से बढ़ते इस जमाने में विज्ञापनों की वजह से हमें बहुत सारे फायदे हैं क्योंकि हमें बहुत ही बेहतरीन और अच्छे प्रोडक्ट की जानकारी मिलती है जिससे यह एक वरदान के रूप में हमारे सामने आता है.

वही दूसरी ओर विज्ञापन हमारे लिए एक अभिशाप भी हो सकता है क्योंकि कुछ विज्ञापन ऐसे होते हैं जो वास्तव में हमें और हमारे आसपास रह रहे लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए विज्ञापनों पर हमें सोच समझकर विश्वास करना चाहिए.

विज्ञापन के लाभ-

विज्ञापन को हम एक वरदान के रूप में भी अपने जीवन में ले सकते हैं हमारे जीवन में हमें बहुत सारी ऐसी सामग्री की जरूरत होती है जिसके बारे में हमें विज्ञापनों के जरिए पता चलता है बहुत सा सामान जो खत्म हो जाता है जिसके बारे में हम ध्यान नहीं दे पाते जब हम विज्ञापनों पर देखते हैं तो उसको खरीदते हैं.

बहुत से ऐसे प्रोडक्ट या सामग्री होती है जो मनुष्य के लिए बहुत ही लाभदायक होती है हम किसी दवाई की बात कर सकते हैं या किसी आयुर्वेदिक दवाई की बात कर सकते हैं या किसी भी तरह के चेहरे से लगाई जाने वाली क्रीम,बालों से लगाने वाला ऑइल जिसका विज्ञापन होता है वाकई में ये हमारे लिए लाभदायक हो सकते है और जिसके बारे में हमें विज्ञापनों के द्वारा पता लगता है वह हमारे जीवन को बचा सकता है, जीवन को सुरक्षित रख सकता है इसलिए हम विज्ञापन को एक वरदान के रूप में ले सकते हैं.

Answered by harshitajaiswar508
1

Explanation:

click on the above picture to view answer..

Hope it's helpful

Attachments:
Similar questions