Hindi, asked by clicksiya, 5 months ago

विजली संकट से उत्पन असतियाओं का
वर्णन करते हुए विजात विभाग के अध्यक्ष
को पत्र लिखें
।​

Answers

Answered by nksharma88084
0

Answer:

Explanation:

विषय:  बिजली कटौती से होने वाली परेशानियों की चर्चा करते हुए अधिकारी को पत्र।

सेवा में,

श्री मान विद्युत अधिकारी जी,

दिल्ली विद्युत विभाग,

महोदय जी,

इस पत्र की सहायता से मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र एफ ब्लॉक TALGRAM की तरफ आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या बहुत गंभीर होती जा रही है पहले कटौती एक निश्चित समय पर होती थी। जिस वजह से हमें अधिक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता था लेकिन अब अनियमित समय पर बिजली कटौती से बच्चे विद्यालय का काम नहीं कर पाते और महिलाएं ठीक प्रकार से खाना नहीं बना पाती है । इससे सभी को बहुत असुविधा हो रही है। अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया इस समस्या का समाधान निकालें और हम लोगों को थोड़ी राहत दे।

धन्यवाद।

Similar questions