Hindi, asked by ydkumbharkar1365, 1 year ago

वो कोंन सी चीज जो चलते चलते थक जाती है तो उसकी गर्दन काट देने के बाद पुनः चलने लगती है

Answers

Answered by Swetha02
53

पेंसिल चलते चलते थक जाती है तो उसकी गर्दन काट देने के बाद पुनः चलने लगती है|

Answered by PravinRatta
33

इसका उत्तर पेंसिल होगा।

यह एक पहेली है जिसके कई उत्तर हो सकते हैं। लेकिन जो बोला गया है कि चलते चलते थक जाती है और उसकी गर्दन काट दो तो पुनः चलने लगती है।

इस उपरोक्त पंक्ति के अनुसार पेंसिल होगा क्योंकि जब हम पेंसिल से लिखते है तब धीरे धीरे लिखते लिखते उसकी नोख खराब हो जाती है।

जब नोख़ खराब हो जाती है तब इससे लिखना मुश्किल हो जाता है। इसलिए लिखा गया है कि चलते चलते थक जाती है।

फिर जब हम उसको कटर से ऊपर के हिस्से छिल देते हैं तो वापस वह चलने लगता है। इसलिए लिखा गया है कि उसके गर्दन काटने के बाद वह पुनः चलने लगता है।

Similar questions