वे कौन से नियम हैं जिनका पालन करने के लिए जाति व्यवस्था बाध्य करती है? कुछ के बारे में बताइए?
Answers
Answer:
scheduled caste and scheduled tribes
पारम्परिक तौर पर जातियां व्यवसाय से जुडी होती थी जिनका का पालन करने के लिए जाति व्यवस्था बाध्य करती है
विभिन्न समय कालों में 'जाति व्यवस्था ' के विभिन्न स्वरुप रहे है | वैदिक काल 900-500 ई. पू. के बीच में जाती व्यवस्था वास्तव में वर्ण व्यवस्था ही थी और इसके केवल ४ विभाजन थे वैदिक काल में ही जाति एक कठोर संस्था बनी
जाति जन्म से ही निर्धारित होती है एक बच्चा अपने माता-पिता की जाति में ही जन्म लेता है |
जाति में श्रेणी एवं प्रस्थिति के एक अधिक्रम में संयोजित अनेक जातियों की एक व्यवस्था शामिल होती है
पारम्परिक तौर पर जातियां व्यवसाय से जुडी होती थी | एक जाति में जन्म लेने वाला व्यक्ति उस जाति से जुड़े व्यवसाय को ही अपना सकता था , अतः वह व्यवसाय वंशनुगत थे अर्थात यह पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांरित होते थे
- दूसरे शब्दों में प्रत्येक जाति का व्यवस्था में अपना स्थान तय है और वो स्थान जाति को नहीं दिया जा सकता है | क्यूंकि जाति व्यवसाय जुडी है|
Know More
Q.1.- जाति व्यवस्था क्या है? जाति व्यवस्था में हो रहे परिवर्तनों की विवेचना कीजिए।
Click Here- https://brainly.in/question/13248597
Q.2.- भारतीय समाज में जाति व्यवस्था के बदलते पहलुओं की चर्चा
Click Here- https://brainly.in/question/3285791
Q.3- भारत में जाति – व्यवस्था की उत्पत्ति का क्या कारण है?
Click Here- https://brainly.in/question/13881662