Sociology, asked by siraj8244, 10 months ago

वे कौन से नियम हैं जिनका पालन करने के लिए जाति व्यवस्था बाध्य करती है? कुछ के बारे में बताइए?

Answers

Answered by punamladhar123
4

Answer:

scheduled caste and scheduled tribes

Answered by deepaliguptab1
0

पारम्परिक तौर पर जातियां व्यवसाय से जुडी होती थी जिनका का पालन करने के लिए जाति व्यवस्था बाध्य करती है

विभिन्न समय कालों में 'जाति व्यवस्था ' के विभिन्न स्वरुप रहे है | वैदिक काल 900-500 ई. पू. के बीच में जाती व्यवस्था वास्तव में वर्ण व्यवस्था ही थी और इसके केवल ४ विभाजन थे वैदिक काल में ही जाति एक कठोर संस्था बनी  

जाति जन्म से ही निर्धारित होती है एक बच्चा अपने माता-पिता की जाति में ही जन्म लेता है |  

जाति में श्रेणी एवं प्रस्थिति के एक अधिक्रम में संयोजित अनेक जातियों की एक व्यवस्था शामिल होती है  

पारम्परिक तौर पर जातियां व्यवसाय से जुडी होती थी | एक जाति में जन्म लेने वाला व्यक्ति उस जाति से जुड़े व्यवसाय को ही अपना सकता था , अतः वह व्यवसाय वंशनुगत थे अर्थात यह पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांरित होते थे  

  • दूसरे शब्दों में प्रत्येक जाति का व्यवस्था में अपना स्थान तय है और वो स्थान  जाति को नहीं दिया जा सकता है | क्यूंकि जाति  व्यवसाय  जुडी  है|

Know More

Q.1.- जाति व्यवस्था क्या है? जाति व्यवस्था में हो रहे परिवर्तनों की विवेचना कीजिए।

Click Here- https://brainly.in/question/13248597

Q.2.- भारतीय समाज में जाति व्यवस्था के बदलते पहलुओं की चर्चा

Click Here- https://brainly.in/question/3285791

Q.3- भारत में जाति – व्यवस्था की उत्पत्ति का क्या कारण है?

Click Here- https://brainly.in/question/13881662

Similar questions