Science, asked by ravendrakumar8527, 1 year ago

विकास का अर्थ समझाइये।

Answers

Answered by Anonymous
36

Answer:

( Development ) विकास

विकास का सरल अर्थ होता है , किसी चीज को उन्नत करना । किसी चीज में उन्नति। मतलब उसमें परिवर्तन करके उसे और डेवलप करना अर्थात विकास करना।

जैसे हमारा शारीरिक विकास हम बचपन से बड़े होते हैं बड़े से बुजुर्ग होते हैं। जब हम बच्चा होते हैं , तो हमारा विकास होता है और हम किशोरी अवस्था में आते हैं , इसके बाद फिर हमारा विकास होता है , तब हम जवान बन जाते हैं , विकास होते-होते ही हम अंत तक पहुंच जाते हैं।

Answered by Anonymous
0

Explanation:

परिवर्तन प्रकृति का नियम है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने विकास की जो परिभाषा प्रस्तुत की है, उसके अनुसार “विकास का तात्पर्य है सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक संरचना, संस्थाओं , सेवाओं की बढ़ती क्षमता जो संसाधनों का उपयोग इस प्रकार से कर सके ताकि जीवन स्तर में अनुकूल परिवर्तन आये”। .

Similar questions